कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी मगर बीतते दिनों के साथ फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी के साथ फिल्म विवाद के घेरे में भी आ गई है. फिल्म के को डायरेक्टर क्रिश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कंगना पर आरोप लगाए. इसके बाद से दोनों खेमे में गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है. क्रिश ने एक बार फिर से कंगना पर बयानबाजी की है.
क्रिश ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि इंडस्ट्री में कंगना की जैसी इमेज बन गई है उनके साथ कौन काम करना चाहेगा. फिल्म में वे डायरेक्टर की जगह ले लेती हैं और अपने हिसाब से काम करवाती हैं. साथ ही क्रिश ने कंगना की बहन के बारे में भी बात की.'' उन्होंने कहा- ''वो जिस तरह से फिल्म की पब्लिसिटी कर रही हैं मुझे वो पसंद नहीं है. दोनों को मेरी काबीलियत का समर्थन करने की जरूरत नहीं है. मणिकर्णिका मेरी 9वीं फिल्म है. मैंने इसके पहले कई सारी ड्रामा फिल्में बनाई हैं. मैं वैसी ही फिल्में फिर से बनाऊंगा.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले क्रिश ने कंगना को लेकर फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई खुलासे किए. क्रिश ने कहा मुझे नहीं लगता कि फिल्म के लिए पहला क्रेडिट लेकर वे चैन की नींद सो पाएंगी क्योंकि वे इसे डिजर्व भी नहीं करती हैं. क्रिश और कंगना के बीच बयानबाजी जारी है. इससे अलग फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. फिल्म ने 8 दिनों में 64.65 करोड़ की कमाई कर ली है.