scorecardresearch
 

मणिकर्णिका की शूटिंग मुंबई में शुरू, जल्द होगी रिलीज

'सिमरन' मूवी के बाद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म बॉलीवुड में काफी महंगी वुमन ओरिएंटेड मूवी है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

'सिमरन' मूवी के बाद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म बॉलीवुड में काफी महंगी वुमन ओरिएंटेड मूवी है.

इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जोधपुर में हो चुकी है. खबर है कि अब इस फिल्म का अगले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में हो रही है. यह फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल है.

कंगना रनौत के जन्मदिन को स्टाफ ने बनाया स्पेशल, दिया ये सरप्राइज

फिल्म की बात करें तो ये एक पीरियड फिल्म है और इसकी शूटिंग के लिए अलग-अलग लोकेशन का चयन किया गया है. फिल्म की शूटिंग के लिए भारी मात्रा में कंप्यूटर ग्राफिक्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकी फिल्म के विजुअल्स को ज्यादा अच्छा बनाया जा सके.

Advertisement

कंगना चाहती हैं बैन हो आइटम सॉन्ग, इस वजह से नहीं करतीं पसंद

बता दें कि फिल्म के बजट में पहले के मुताबिक कमी की गई है. फिल्म के बाकी जरूरी पहलुओं को ध्यान में रख कर फिल्म के बजट में कटौती की गई है. मणिकर्णिका की कहानी 'विजेंद्र प्रसाद' द्वारा लिखी गई है और इसका निर्देशन साउथ के डायरेक्टर कृष ने किया है.

फिल्म में कंगना के अलावा छोटे पर्दे से मशहूर हुई अंकिता लोखंडे अपनी इस डेब्यू फिल्म में अहम रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म में सोनू सूद भी एक मुख्य भूमिका में होंगे.

Advertisement
Advertisement