बॉलीवुड की लेडी सिंघम कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को कंगना और कृष ने मिलकर डायरेक्ट किया है. मूवी में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के रूप में हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. कंगना के एक्शन की जबरदस्त चर्चा है. कंगना के काम की सराहना की जा रही है.
एक यूजर ने कंगना की तारीफ में लिखा- कंगना रनौत ही मणिकर्णिका का किरदार अदा करने के लिए ही पैदा हुई हैं. वो आज की रानी लक्ष्मीबाई हैं. साहस से भरी हुईं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कंगना का एक्शन जबरदस्त है. फिल्म जरूर देखनी चाहिए. फैंस ने फिल्म को 3.5 से 5 स्टार दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कंगना ना केवल टैलेंट की पावरहाउस बल्कि रियल फाइटर हैं. वो असली रानी हैं. कंगना की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म रोंगटे खड़ी करती हैं. क्लाइमेक्स शानदार बताया जा रहा है.
@Shankar_Live Sir,How beautifully you sung #bharat in #Manikarnika.giving me goosebumps everytime I listen👏🏻👏🏻🙏🙏
— Vikas Bali (@lazy_vikas) January 24, 2019
Absolutely !
Only Kangana Ranaut was born to play #Manikarnika .She is today's Queen Laxmi Bai who is full of courage !
We MUST WATCH ..
May such films set new records on box office 🇮🇳🇮🇳
— Ckshastri (@Ckshastri3) January 25, 2019
Movie Review :- #Manikarnika
Kangana Ranaut’s war epic has many moments of genius. It is Must watch movie in this #RepublicDay
His Acting & Direction is Superb #KangnaRenaut done outstanding job.
Rate - 🌟 🌟 🌟 🌟 1/2
M-A-S-T-E-R-P-I-E-C-E pic.twitter.com/3LqfkC4PJ6
— Afroj Hussain (@AfrojHussain6) January 25, 2019
She is a real queen #KanganaRanaut is not just a powerhouse of talent but also a real fighter..what a woman..I am always impressed by her.. #Manikarnika all the best.. ❤️@KanganaFanClub pic.twitter.com/7uAbfhWGv1
— Amrutha (@amruthaspeaks) January 25, 2019
Rating: ⭐⭐⭐⭐
One Word Review: Outstanding#KanganaRanaut delivered a top-notch, award winning performance, she was highly impactful in every scene. BGM, Screenplay, Dialogues, everything was impressive. It's a must watch!#ManikarnikaReview @ZeeStudios_
— Uzair Anser Sheikh ✪ (@uzair_reviews) January 24, 2019
O-U-T-S-T-A-N-D-I-N-G#Manikarnika#ManikarnikaTheQueenOfJhansi
Rating: ⭐⭐⭐.5/5
WONDER-STRUCK ACTION. EXHILARATING CINEMATOGRAPHY.
KANGANA RANAUT STEALS THE SHOW & BEST MOVIE UP TO DATE. SCREENPLAY IS VERY FASCINATING. EPITOMISES HEROISM🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
EXECUTANT! pic.twitter.com/UnHYtHCuVX
— Hamzah Bhuta (@Hamzah_Bhuta) January 24, 2019
मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है. सेंसर चीफ प्रसून जोशी ने डायलॉग लिखे हैं. मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी है जो 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं. कंगना की आख़िरी हिट तनु वेड्स मनु रिटर्न्स थी जो 2015 में रिलीज हुई थी.
बता दें कि मणिकर्णिका के कंटेंट को लेकर विवाद भी हो रहा है. श्री राजपूत करणी सेना कंगना रनौत से माफी मांगने के लिए कहा लेकिन कंगना ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया. दरअसल, करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया ता. उनका कहना था कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर करते हुए दिखाया गया है, जो कि परंपरा के खिलाफ है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं भी राजपूत हूं. एक-एक को नष्ट कर दूंगी.' इसके बाद करणी सेना ने दावा किया कि इस प्रोटेस्ट में वो शामिल नहीं है और कंगना अपने इस बयान के लिए माफी मांगे.