scorecardresearch
 

मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर की तबीयत बिगड़ी, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Manikarnika producer Kamal Jain paralytic stroke मणिकर्णिका फिल्म के निर्माता कमल जैन की तबीयत खराब हो गई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.

Advertisement
X
कंगना रनौत संग कमल जैन (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत संग कमल जैन (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल से चल रही है. पिछले साल ये फिल्म अपनी रिलीज डेट को लेकर चर्चा में रही थी. फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी है जिसमें कंगना लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. जहां एक तरफ इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की टीम के लिए एक बुरी खबर है. फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को पैरालिटिक स्ट्रोक आया है जिस वजह से वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्होंने मणिकर्णिका की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही जल्द टीम के साथ जुड़ने की बात भी कही है.

कमल ने ट्विटर पर टीम के लिए एक इमोशनल नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा- प्रिय दोस्तों, मुझे पता है कि ये मेरे लिए हॉस्पिटल में रहने का सही समय नहीं है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आऊंगा और हमारे इस ड्रीम प्रोजेक्ट की सफलता का जश्न आप सभी के साथ सेलिब्रेट करूंगा. सभी को मेरी तरफ से बेस्ट विशेज. उन्होंने कहा कि सभी ने जिस तरह से कड़ी महनत कर के इस फिल्म को पूरा किया है, ये एक बड़ी सक्सेस की हकदार है. साथ ही उन्होंने सभी को इस फिल्म में अपने संयोग के लिए शुक्रिया भी कहा है.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो फिल्म की रिलीज से पहले महारानी लक्ष्मी बाई के किरदार में कंगना रनौत का लुक छाया हुआ है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसके जरिए हमे फिल्म के अन्य किरदारों के बारे में भी पता चला है. इसके अलावा फिल्म की कई सारी पोस्टर इमेज सामने आती रही हैं.

View this post on Instagram

Experience that one glorious chapter from history that led to the triumph of India, with #Manikarnika this 25th Jan: bit.ly/ManikarnikaPromo3 #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @shankarehsaanloy @zeestudiosofficial @zeemusiccompany #VijeyandraPrasad @shankar.mahadevan @neeta_lulla #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #ManikarnikaOn25thJan

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The Queen lights us up! Necklace - Kangana's own Antique Dress - Good Earth Mojari - Fizzy Goblet Hair - Haseena Shaikh Make Up - Albert Chettiar #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The Queen's poise. Saree : Gift by #Rekha ji Jewellery : @abfjewels Hair & Make up @shaikhhaseena33 @chettiaralbert #SareeLove #Sarees #Ethnic #ethniclove #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Advertisement

मणिकर्ण‍िका की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति ने देखी फिल्म

फिल्म का निर्देशन क्रिश और कंगना रनौत ने किया है. कंगना इस फिल्म से अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कास्ट में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, कुलभूषण खरबंदा, सुरेश ओबेरॉय और डैनी डेन्जोंगपा शामिल हैं. फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement