scorecardresearch
 

बॉम्बे हाई कोर्ट का 'मणिकर्णिका' पर रोक से इंकार, याचिका की खारिज

Kangana Ranaut's Manikarnika बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौट की फिल्म मण‍ि‍कर्णिका की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है. फिल्म पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी.

Advertisement
X
मण‍िकर्णि‍का
मण‍िकर्णि‍का

Advertisement

कंगना रनौत की शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ झांसी' के लिए एक राहत की खबर है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर रोक इंकार करते हुए खाचिका खारिज कर दी है. मुंबई के रहने वाले विवेक तांबे ने हाई कोर्ट में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. इस याचिका में कहा गया था कि फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े जाे ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं, वही सही नहीं हैं.

याचिकाकर्ता विवेक तांबे का कहना है कि जो चित्रण रानी लक्ष्मीबाई का किया गया है उससे उनकी छवि बिगड़ सकती है. कोर्ट से उन्होंने आग्रह किया कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई दी जाए. इस फिल्म में 'मणिकर्णिका' यानी रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं.

Advertisement

हाल ही में मुंबई में मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें ख्यात एक्टर मनोज कुमार भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'मणिकर्णिका' फिल्म बहुत अच्छी बनी है. इस फिल्म के साथ इतिहास के पन्नों में सोई हुई रानी लक्ष्मीबाई फिर लोगों के सामने आ जाएंगी. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कंगना रनौत पूरी फिल्म में इस बात का एहसास दिलाती हैं कि रानी लक्ष्मीबाई का किरदार करने के लिए ही वह बनी थीं. कंगना की तारीफ करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि फिल्म को कंगना ने पूरी तरह से जिया है और महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार को बखूबी निभाया है.

मणिकर्णिका, कंगना की महत्वाकांक्षी फिल्म है. ये इसी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. मणिकर्णिका के जरिए कंगना रनौत निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं. उनके निर्देशन में ही फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग की गई है. इसी वजह से निर्देशन के लिए कृष के साथ उन्हें भी क्रेडिट दिया जा रहा है. ये फिल्म रिपब्लिक डे वीक पर रिलीज हो रही है. इसके साथ बाल ठाकरे के जीवन पर बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर ठाकरे भी रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement