कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज़ हो चुकी है. कंगना के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला है. अपनी रिलीज़ से पहले ही कई कारणों से चर्चा में रही मणिकर्णिका की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसके बाद सेलेब्स प्रीमियर हुआ और फिर फिल्म को रिलीज़ किया गया. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति कोविंद और बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे. फिल्म के गाने सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने लिखे हैं. इसके अलावा करणी सेना और कंगना के बीच भी फिल्म को लेकर विवाद छाया रहा. जाहिर है, फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले अच्छी खासी पब्लिसिटी पा चुकी थी. ऐसे में कंगना की इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर सभी की नज़रें हैं.
मणिकर्णिका को भारत भर में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इसके अलावा ये फिल्म विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. माना जा रहा था कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 13-15 करोड़ की कमाई कर सकती है लेकिन फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसी उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है.
कंगना की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर मिक्स रिएक्शन मिले. कंगना के कई फैंस ने उनकी एक्टिंग को देखते हुए उनके लिए तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग भी कर दी है. वे इससे पहले फिल्म क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी है.
#Manikarnika: The Queen Of Jhansi screen count...
India: 3000
Overseas: 700... releasing in over 50 countries
Worldwide total: 3700 screens#Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2019
इससे पहले महिला केंद्रित फिल्म वीरे दी वेडिंग ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 10.4 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी. कंगना की फिल्म ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. हालांकि फिल्म की माउथ पब्लिसिटी होने पर कंगना की फिल्म को जबरदस्त फायदा हो सकता है. बॉलीवुड की बात की जाए तो साल के पहले महीने में ही उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट साबित हुई है वही पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं. जहां सिंबा 230 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है, वहीं उरी ने भी अब तक 130 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.