कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है. रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया है. महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई भी ठीक रही है. मगर मणिकर्णिका भी पायरेसी की मार से बचने में नाकाम रही. फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. पायरेसी पिछले कुछ समय में एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्मों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है.
पहले ये खबर आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे रिलीज के साथ लीक हो गई है अब मणिकर्णिका को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं. तमिलरॉकर्स ने पिछले कुछ समय में भारत ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के भीतर एक खौफ की स्थिति पैदा कर दी है. हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन के भी लीक होने की खबर सामने आई थी. इसके अलावा दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, पेट्टा और विश्वाशम के भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक होने की खबरें सामने आई थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म के ओपनिंग डे रिलीज के आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ की कमाई की. प्रेडिक्शन के अनुसार फिल्म के 11-12 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म की कमाई उससे कम रही. मणिकर्णिका के कम कलेक्शन की वजह पायरेसी की चपेट में आना हो सकता है.
View this post on Instagram
इसका निर्देशन क्रिश के साथ-साथ कंगना रनौत ने भी किया. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, कुलभूषण करबंदा, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय, जीशान अय्यूब और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है.