scorecardresearch
 

IIFA के स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे मनीष मल्होत्रा का पांव फिसला

IIFA अवॉर्ड 2017 के आईफा रॉक्स इवेंट के मौके पर प्रीतम की ओर से 'बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर' का अवॉर्ड लेने प‍हुंचे मनीष मल्होत्रा का पांव फिसल गया और वो गिर पड़े.

Advertisement
X
मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा

Advertisement

जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आईफा रॉक्स के स्टेज पर जब एक अवॉर्ड लेने पहुंचे तो वह अचानक फिसल गए. हालांकि फिर भी वह मुस्कुराते रहे.

मनीष 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए प्रीतम की ओर से 'बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर' का अवॉर्ड लेने गए थे, लेकिन जैस ही वह स्टेज की आखि‍री सीढ़ी पर चढ़ने वाले थे, वह फिसल गए. बाद में मनीष उसी फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे, लेकिन इस बार वह सावधानी से चढ़े.

मनीष ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'जब मैं प्रीतम के लिए अवॉर्ड लेने आया, तो मैं बुरी तरह गिर पड़ा मुझे लगता है कि जब मैं खुद के लिए अवॉर्ड लेने आता हूं तब मैं खुशकिस्मत होता हूं.' मनीष ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट से अवॉर्ड लेने पर बेहद खुशी भी जताई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement