नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में बड़े सितारों की आना जाना लगा रहता है. इस शो की खास बात ये है कि इसके जरिए फिल्म सितारों की पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी जानकारियां मिलती रहती हैं. हाल ही में शो में मशहूर डिजाइनकर मनीष मल्होत्रा और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शिरकत की और अपने पर्सनल लाइफ की रोचक जानकारियां शेयर की.
सोनाक्षी ने बातों बातों में कहा कि कैसे मनीष अपने कजिन पुनीत मल्होत्रा और उनको नजदीक लाने की कोशिश में लगे रहते हैं. सोनाक्षी ने कहा कि मनीष को ऐसा लगता है कि मेरे साथ पुनीत की जोड़ी अच्छी लगती है और वो दोनों को साथ देखना चाहते हैं. इसके अलावा भी दोनों ने नेहा धूपिया के सवालों के रोचक जवाब दिए.
बता दें कि पुनीत का नाम पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ जुड़ चुका है, पर फिलहाल वो सिंगल हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी बंटी सचदेव से अपने रिश्ते की खबरों का खंडन कर चुकी हैं. मनीष से पूछा गया कि 2018 में किसकी जोड़ी बन सकती है? इस पर उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम लिया.
इस कारण बोल्ड सीन नहीं देती सोनाक्षी सिन्हा, पति में चाहती है ये खास बात
दूसरी तरफ जब सोनाक्षी से साल 2018 की ब्रेकअप जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का नाम लेकर सबको चौंका दिया. जब उनसे पूछा गया कि कौन से कपल ऐसे हैं जो अपने रिश्ते को प्राइवेट रखते हैं तो उन्होंने रणवीर और दीपिका का नाम लिया.
सच साबित हुई सोनाक्षी सिन्हा के लिए की गई ये भविष्यवाणी
सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' होगी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा दिलजीत दोसांझ, करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, लारा दत्त और रितेश देशमुख भी अन्य भूमिकाओं में होंगे.