scorecardresearch
 

सृष्टि रोडे ने फोन पर किया था ब्रेकअप, एक्टर मनीष नागदेव ने लिखा इमोशनल पोस्ट

टीवी एक्टर मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 पेज का लेटर लिखकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, पिछली बार प्यार में लिखा था इस बार होश में लिख रहा हूं.

Advertisement
X
मनीष नागदेव और सृष्टि रोड
मनीष नागदेव और सृष्टि रोड

Advertisement

टीवी स्टार सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव शादी करने वाले थे जब तक वह बिग बॉस के घर के अंदर नहीं गई थीं. वे शो के 12वें सीजन में सृष्टि कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुईं और शो से बाहर आने के बाद ही सृष्टि ने मनीष के साथ ब्रेकअप कर लिया. इस खबर ने सभी को चौंका दिया था. दोनों ने अभी तक ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं की थी लेकिन अब 6 महीने बाद मनीष ने एक इमोशनल लेटर लिखकर बताया कि उनके साथ गलत हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड सृष्टि पर आरोप भी लगाए हैं.

मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 पेज का लेटर लिखकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''पिछली बार प्यार में लिखा था. इस बार होश में लिख रहा हूं. जो होना था, वह हो चुका है. सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है. सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है. उसने मेरी भावनाओं के साथ खेला है.''

Advertisement

View this post on Instagram

📸 @sanjaydubeyphotography

A post shared by Manish Naggdev (@manishnaggdev) on

View this post on Instagram

Happy Birthday to us 🍻🎂 @srishtyrode24 Feels quite weird that i am celebrating our birthday without u ,wishing u all the success in life my girl. #shinebright

A post shared by Manish Naggdev (@manishnaggdev) on

View this post on Instagram

#candid

A post shared by Manish Naggdev (@manishnaggdev) on

मनीष ने आगे लिखा, ''सृष्टि ने एक फोन कॉल में ही ब्रेकअप कर लिया. मैंने उससे पूछा कि क्या हम दोनों आमने-सामने बात कर सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हूं. ऐसे में मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हूं.'' इसके साथ ही मनीष ने सृष्टि पर आरोप लगाते लिखा, ''जब सृष्टि बिग बॉस के घर में थीं तो मैंने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया. उनका प्रचार किया, पीआर देखा. उन्होंने मेरी मेहनत, नेटवर्क और कनेक्शन का इस्तेमाल किया.''

Advertisement
Advertisement