मनोज बाजपेयी की होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म 'अलीगढ़', ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. इस बोल्ड कंसेप्ट पर बनी फिल्म को लेकर इंडस्ट्री
फैन्स में भी खूब क्रेज दिख रहा है, शायद यही वजह है कि अब इस तरह की फिल्म से जुड़े सवाल बाकी स्टार्स से भी किए जा रहे हैं. और मेल स्टार्स भी इस तरह
की फिल्म में अदायगी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है जैसे सरेआम लिपलॉक.
दरअसल हाल ही में एक इवेंट के दौरान जाने माने होस्ट और एक्टर मनीष पॉल और अनुपम खेर के एक्टर बेटे सिकंदर खेर से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह दोनों होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म में काम करना चाहेंगे? तो उन्होंने बेझिझक हां कहा. और यहां तक कि होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म करने के लिए वह कितने सहज हैं इसका नमूना भी पेश कर दिया. उन्होंने कहा कि वे होमोसैक्शुएलिटी को दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और यह कहते हुए उन्होंने कैमरे के सामने लिपलॉक को अंजाम दिया.
Actors Manish Paul and Sikander Kher kiss each other when asked if they would like to do a film on homosexuality pic.twitter.com/d1lUZmz3WY
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
मनीष पॉल और सिकंदर खेर का कैमरे के सामने किस करते हुए वीडियो को ANI ने ट्विटर पर शेयर किया है.
WATCH: Actors Manish Paul &Sikander Kher kiss each other when asked if they would like to do a film on homosexualityhttps://t.co/lNRiiFilsb
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016