scorecardresearch
 

'चॉक एन डस्टर' की कास्ट के साथ मनीष सिसोदिया ने देखी फिल्म

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर बनी फिल्म 'चॉक एन डस्टर' देखी.

Advertisement
X
शबाना ने शेयर की फोटो
शबाना ने शेयर की फोटो

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर बनी फिल्म 'चॉक एन डस्टर' देखी. वर्तमान शिक्षा प्रणाली में अध्यापिकाओं की स्थिति को उजागर करती इस फिल्म में शबाना एक महाराष्ट्रियन अध्यापिका की भूमिका में हैं.

शबाना ने फिल्म की सराहना करने के लिए ट्विटर पर सिसोदिया का आभार व्यक्त किया. अभिनेत्री ने लिखा, 'दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एम. सिसोदिया, निर्माता अमीन सुरानी के साथ आज 'चॉक एन डस्टर' की स्क्रीनिंग में. प्रशंसा के लिए आपका धन्यवाद.'

शबाना ने इसके साथ ही सिसोदिया और सुरानी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. फिल्म में शबाना और जूही के साथ दिव्या दत्ता, गिरीश कर्नाड, रिचा चढ्ढा, जरीना वहाब जैसे अन्य कई प्रख्यात कलाकार भी हैं. फिल्म 15 जनवरी को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement