दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर बनी फिल्म 'चॉक एन डस्टर' देखी. वर्तमान शिक्षा प्रणाली में अध्यापिकाओं की स्थिति को उजागर करती इस फिल्म में शबाना एक महाराष्ट्रियन अध्यापिका की भूमिका में हैं.
शबाना ने फिल्म की सराहना करने के लिए ट्विटर पर सिसोदिया का आभार व्यक्त किया. अभिनेत्री ने लिखा, 'दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एम. सिसोदिया, निर्माता अमीन सुरानी के साथ आज 'चॉक एन डस्टर' की स्क्रीनिंग में. प्रशंसा के लिए आपका धन्यवाद.'
With @msisodia Dep CM Del producer Amin
Surani at Chalk n Duster screening today. Thanku for your appreciation pic.twitter.com/XKGI15LMDl
— Azmi
Shabana (@AzmiShabana) January 10,
2016
शबाना ने इसके साथ ही सिसोदिया और सुरानी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. फिल्म में शबाना और जूही के साथ दिव्या दत्ता, गिरीश कर्नाड, रिचा चढ्ढा, जरीना वहाब जैसे अन्य कई प्रख्यात कलाकार भी हैं. फिल्म 15 जनवरी को रिलीज की जाएगी.