नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने महिला सशक्तीकरण का एक नया तरीका खोज निकाला है. उन्होंने अपने लिए एक महिला बॉडीगार्ड रखी है.
मनीषा का कहना है कि सिर्फ महिलाएं ही एक-दूसरे की हिफाजत कर सकती हैं. मनीषा ने महिला बॉडीगार्ड रखने की बात ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'महिला बॉडीगार्ड! सिर्फ महिलाएं ही एक-दूसरे की रक्षा कर सकती हैं. समाज सेवा घर से शुरू होती है और उसके बाद समाज तक पहुंचती है.'
Woman bodyguard !! Only a woman can safeguard each
other .. Starts within a family n then spreads in… https://t.co/bNfx3o43Ry
—
manisha koirala (@mkoirala) November 15,
2015
मनीषा जल्द ही मलयालम फिल्म 'इटवापाती' में नजर आएंगी. वह बॉलीवुड में वापसी के लिए भी कमर कस रही हैं.इनपुट: IANS