scorecardresearch
 

मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी मां

मनीषा कोइराला के घर जल्द ही गूजेंगी किलकारियां, सुष्मिता की राह पर हैं मनीषा, बच्ची को लेंगी गोद...

Advertisement
X
 मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला

कैंसर की जंग जीतने के बाद मनीषा कोइराला एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार है. 90 की दशक की ये हीरोइन इन दिनों एक बेबी गर्ल अडॉप्ट करने की जोर-शोर से प्लानिंग कर रही है.

Advertisement

एक अखबार की खबर के मुताबिक मनीषा बेबी गर्ल अडॉप्ट करना चाहती है. इस पर मनीषा ने कहा कि आने वाले दिसंबर में मेरी लाइफ में सब ठीक हो जाएगा. काफी समय से में डिस्टर्ब चल रही थी, लेकिन अब वो वक्त आ गया जब सब ठीक होने जा रहा है.

मनीषा बनेंगी 'संजय दत्त' की मम्मी, इस फिल्म में मिला रोल

बच्चे के गोद लेने पर मनीषा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं एक बेबी गर्ल को गोद लेने की प्लानिंग कर रही हूं. मुझे काफी मिल रही है, मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ उस बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती रहे. मनीषा ने कहा कि मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, मैं लाइफ के सबसे बेहतरीन फेस के लिए सुपर एक्साइडिट हूं.

कैंसर को हराने के बाद कैसी दिखती हैं एक्ट्रेस मनीषा कोईराला

Advertisement

मनीषा ने कहा कि वह अपनी बेटी की उनके अनुभव के साथ एक अच्छी परवरिश देना चाहती है. फिलहाल मनीषा संजयदत्त की बायोपिक फिल्म में संजयदत्त की मां नरगिस के रोल से बॉलीवुड में शानदार वापसी पर फोकस कर रही है.

मनीषा को कैंसर, न्‍यूयार्क में होगी सर्जरी

बता दें मनीषा 2012 में नेपाल के बिजनेसमेन से तलाक हो गया था.

Advertisement
Advertisement