नेपाल मूल की बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला ने भूकंपग्रस्त नेपाल को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
नेपाल में शनिवार को विनाशकारी भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई थी, जिसमें अबतक 3,200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. मनीषा टीवी पर वहां के मार्मिक दृश्य देखकर रो पड़ीं.
I have been glued to TV n can't help but tears roll down after seeing all
this...my heartfelt thanks to Indian... http://t.co/80LI947hSs
—
manisha koirala (@mkoirala) April 25,
2015
मनीषा नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बी.पी. कोईराला की पोती हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'भारत सरकार ने तुरंत मदद भेजने का सराहनीय काम किया. जितना शुक्रिया कहूं, उतना कम है.' मनीषा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "यह सब देखने के बाद आंसू उमड़ पड़े। भारत की ओर से दी गई मदद के लिए दिल से शुक्रिया.ऐसे वक्त में तत्काल मदद और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा बनी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी जी आपका धन्यवाद.'
I have been
glued to TV n can't help but tears roll down after seeing all this...my heartfelt thanks to Indian... http://t.co/80LI947hSs
— manisha koirala (@mkoirala) April 25, 2015
- इनपुट IANS