scorecardresearch
 

मनीषा बनेंगी 'संजय दत्त' की मम्मी, इस फिल्म में मिला रोल

मनीषा कोइराला जल्द ही पर्दे पर संजय दत्त की मां के रोल में दिखेंगी. उनको इस फिल्म के लिए एक अहम रोल में साइन किया गया है...

Advertisement
X
Manisha Koirala / Pic: Yogen Shah
Manisha Koirala / Pic: Yogen Shah

Advertisement

संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म पर काम तेजी से हो रहा है. पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर कपूर ने संजय दत्त जैसा दिखने के लिए बहुत मेहनत से बॉडी बनाई है.

अब इस फिल्म की कास्ट को लेकर बड़ी खबर आई है. वो ये कि संजय दत्त की बायोपिक में नरगिस दत्त का रोल मनीषा कोइराला निभाएंगी. बता दें कि 1981 में नरगिस दत्त की डेथ कैंसर की वजह से हो गई थी. और मनीषा कोइराला खुद भी कैंसर से लड़ चुकी हैं.

संजय दत्त की बायोपिक में अनुष्का की एंट्री..

मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, मनीषा के संजय दत्त की बायोपिक में होने की खबर को खुद राजकुमार हिरानी ने कंफर्म किया है. उन्होंने बताया- ये सही है कि मनीषा कोइराला बहुत अच्छी अदाकारा हैं और हमें खुशी है कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा हैं.

Advertisement

आलिया भट्ट ने क्यों कहा, संजय दत्त को 'ना'

दो हफ्ते पहले मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिरानी के साथ एक पिक्चर भी पोस्ट की थी.

Fantabulous director and a finest man 🙏🏻

A photo posted by Manisha Koirala (@m_koirala) on

 एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने रखी महिला बॉडीगार्ड

वहीं, मनीषा को लेने की बात हिरानी ने कहा- नरगिस जी अपने समय की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अभि‍नेत्री रही हैं. उनके रोल के लिए हमने कई अभिनेत्रियों के नाम के बारे में सोचा था. हालांकि मनीषा को साइन करने की एक बड़ी वजह यही है कि वह खुद कैंसर पेशंट रही हैं.

नेपाल की मदद के लिए मनीषा कोईराला ने मोदी को कहा- शुक्रिया

बता दें कि मनीषा ने संजय दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इनमें कारतूस, यलगार, सनम, अचानक, बागी आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement