संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में उनकी मां का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला संजय की अगली फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. बता दें कि संजय दत्त प्रोडक्शन्स तेलुगू हिट फिल्म प्रस्थानम् का हिंदी रीमेक करने जा रहा है. यह फिल्म यदि फ्लोर पर आती है तो संजय दत्त और मनीषा कोइराला 10 साल बाद पर्दे पर साथ में नजर आएंगे.
संजू के ट्रेलर में नजर आए अरशद वारसी, क्या आपने किया गौर?
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में मनीषा काम तो कर रही हैं लेकिन इसमें संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. फिल्म में मनीषा संजय की मां नरगिस की भूमिका निभाती नजर आएंगी. बात करें प्रस्थानम् की तो यह फिल्म तेलुगू सुपरहिट साबित हुई है और इसने तमाम अवॉर्ड्स भी जीते हैं. मनीषा और संजय ने पहली बार फिल्म यलगार में साथ काम किया था.
आमिर ने बेटी संग डाली फोटो, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो!
फिल्म संजू का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया है. इसे फॉक्स स्टार हिंदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. ट्रेलर को एक दिन से भी कम वक्त में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और दिया मिर्जा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.