scorecardresearch
 

मनीषा की शादी का प्रीतिभोज भी रहा शानदार

नेपाल के प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, माओवादी प्रमुख प्रचंड, पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र समेत देश का लगभग समूचा शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की शादी के प्रीतिभोज में शामिल हुआ.

Advertisement
X

नेपाल के प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, माओवादी प्रमुख प्रचंड, पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र समेत देश का लगभग समूचा शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की शादी के प्रीतिभोज में शामिल हुआ.

Advertisement

प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री बी पी कोइराला की 41 वर्षीय पौत्री मनीषा शुक्रवार को 34 वर्षीय व्यापारी सम्राट दहल के साथ परिणय सूत्र में बंध गयी थी. यहां तहचल में होटल सोलटी क्राउन प्लाजा में आयोजित इस स्वागत समारोह में उपप्रधानमंत्री सुजाता कोइराला, सत्तारूढ़ सीपीएन यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष झालनाथ खानल, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला ने भी शिरकत की. पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र करीब एक घंटे तक मनीषा के परिवारवालों के साथ रहे.{mospagebreak}इस समारोह में बॉलीवुड के कलाकार जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, मॉडल से अभिनेत्री बनी सुमन रंगनाथन और कलाकार गोविंदा की पत्नी सुनीता भी मौजूद थीं. राष्ट्रपति राम बरन यादव निमंत्रण के बावजूद इस भव्य प्रीतिभोज में शामिल नहीं सके. उनके प्रेस सलाहकार राजेंद्र दहल यादव ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि सामान्यत: राष्ट्रपति ऐसे विवाह समारोहों में हिस्सा नहीं लेते हैं.

Advertisement

मनीषा के पिता और पूर्व मंत्री प्रकाश कोइराला ने इस प्रीतिभोज के लिए करीब 3000 अतिथियों को आमंत्रित किया था. शुक्रवार को शादी के बाद प्रकाश कोइराला ने नवदंपति को शनिवार को विदाई दी थी.

गुलशन ग्रोवर ने कहा, ‘‘मैं मनीषा की शादी पार्टी में शामिल होकर काफी खुश हूं. मनीषा मेरी अच्छी दोस्त हैं. हरे राम हरे कृष्णा समेत बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में नेपाल में शूट की गयीं. जब भी कभी जरूरत पड़ेगी हम यहां शूटिंग के लिए आते रहेंगे.’’{mospagebreak}यह स्वागत समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र हालांकि शादी समारोह में एक तक घंटे रहे लेकिन प्रचंड से मिल नहीं पाए. प्रचंड करीब डेढ़ घंटे देर से वहां पहुंचे तबतक ज्ञानेंद्र वहां से चले गए थे. फोटो पत्रकारों को सुरक्षा कारणों से अंदर नहीं जाने दिया गया. वे फोटो लेने अंदर जाना चाह रहे थे.

Advertisement
Advertisement