माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी. फिल्म पहले दिन 1.40 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी है.
हालांकि 21 अगस्त को रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की इस फिल्म के पहले दिन की कमाई निराशाजनक है लेकिन इसका कलेक्शन केतन मेहता की पिछली फिल्म 'रंग रसिया' के पहले दिन के कलेक्शन (0.75 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.
फिल्म में नवाजुद्दीन और राधिका के अलावा तिग्मांशु धूलिया, अशरफ उल हक और पंकज त्रिपाठी ने भी अहम भूमिका अदा की है. फिल्म में नवाजुद्दीन के काम को काफी सराहना मिल रही है.