scorecardresearch
 

मॉनसून के बाद शुरू होगी आयुष्मान-भूमि की 'मन मर्जियां' की शूटिंग

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'मन मर्जियां' की शूटिंग मॉनसून के बाद शुरू होगी.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना
भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना

Advertisement

'निल बट्टे सन्नाटा' की सफलता के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी अपनी अगली फिल्म 'मन मर्जियां' की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग मॉनसून सीजन के बाद शुरू होगी.

में 'दम लगा के हइशा' की जोड़ी यानी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पंजाब के मुख्य शहरों में की जाएगी और शूटिंग की लोकेशंस तलाशने के लिए अश्विनी फिलहाल पंजाब ही हैं.

यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आयुष्मान और भूमि की जोड़ी दर्शकों को किस तरह लगती है क्योंकि भूमि अब पहले से पूरी तरह बदल चुकी हैं. 'दम लगा के हइशा' में जहां वे एक मोटी लड़की के रोल में थीं, वहीं अब वे एकदम छरहरी हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement