'मनमर्जियां' फिल्म रिलीज होने के बाद अपने सीन्स को लेकर विवादों में हैं. सिख समुदाय ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति के बाद निर्माताओं ने तीन सीन भी हटाने का फैसला लिया था. इनमें से एक सीन में तापसी को गुरुद्वारे के बाहर सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. इसी सीन को लेकर ट्रोल हो रही तापसी ने अब ट्वीट कर जवाब दिया है. तापसी ने गुरु्द्वारों के बाहर फुल ड्रग टेस्ट की मांग की है.
एक ट्रोल ने तापसी पर फिल्माए गए सिगरेट वाले सीन पर लिखा, 'हां, मुझे विश्वास है कि शराब पीना भी निषिद्ध है. लेकिन फिर स्मोकिंग एक ऐसी चीज है जिसे आपने कभी किसी भी सिख को करते नहीं देखा होगा.'
तापसी ने इसके जवाब में लिखा, 'मुझे यकीन है कि वाहेगुरु ने शराब पीने की अनुमति दी होगी लेकिन स्मोकिंग करने की नहीं. वरना इतने समझदार, पवित्र और धार्मिक लोग विरोध क्यों करते?'
I’m sure waheguru must have approved of drinking but not smoking. Otherwise why will such sensible and pure n pious people protest. https://t.co/1ZU8MvcMf0
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
एक और ट्रोल को जवाब देते हुए तापसी पन्नू से गुरुद्वारों के बाहर फुल ड्रग टेस्ट की मांग की है.
#Protest I want full drug test outside the gurudwara https://t.co/MW9o49OxtF
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
सिख समुदाय को इन तीन सीन्स पर थी आपत्ति
1. फिल्म के जो सीन हटाए गए हैं उनमें पहला 29 सेकेंड का सीन है. इस सीन में अभिषेक बच्चन सिगरेट पीते नजर आते हैं.
2. दूसरा सीन एक मिनट एक सेकेंड का है. इसमें दूल्हा-दुल्हन बने अभिषेक और तापसी गुरुद्वारे में आते हैं. इस दौरान तापसी अपने पास्ट के बारे में सोचती हैं.
3.तीसरा सीन 11 सेकेंड का है. इसमें तापसी पन्नू सिगरेट पीती नजर आती हैं. कुल मिलाकर 1 मिनट 41 सेकेंड के अलग-अलग विजुअल्स को डिलीट कर दिया गया है. बताते चलें कि इन सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति की थी. सिखों के एक प्रमुख संगठन ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की जम्मू डिविजन बेंच में याचिका दायर कर आपत्तिजनक सीन्स हटाने की मांग की थी. निर्माताओं में से एक इरोज ने सीन्स हटाए जाने की पुष्टि की है.
बता दें सिख समुदाय की फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति के बाद निर्माताओं ने फिल्म से 1 मिनट 41 सेकेंड का विजुअल डिलीट कर दिया है. इससे पहले अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर उन लोगों से माफी मांगी जिनकी भावनाएं फिल्म की वजह से आहात हुईं.