scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी की फि‍ल्म 'सात उचक्के' का पोस्टर रिलीज

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'सात उचक्के' का पोस्टर रिलीज. फिल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, के के मेनन, अनु कपूर के अलावा कई सितारे आएंगे नजर.

Advertisement
X
फिल्म 'सात उचक्के' का पोस्टर
फिल्म 'सात उचक्के' का पोस्टर

Advertisement

मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, के के मेनन, अनु कपूर और कई स्टार्स से सजी फिल्म 'सात उचक्के' का पोस्टर रिलीज हो गया है. लंबे अरसे से इस फिल्म के रिलीज की कयास लगाई जा रही थी आखिरकार मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट शेयर की है.

पुरानी दिल्ली की बैकड्रॉप पर आधारित इस फिल्म में दिग्गज स्टार्स मजेदार अंदाज में कॉमेडी करते नजर आएंगे. कहानी सात ऐसे उचक्कों की है जो अलग-अलग तरह के काम करते हुए अपने ही जाल में उलझते चले जाते हैं.

मनोज बाजपेयी के साथ-साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, के के मेनन , विजय राज, अन्नू कपूर, अदिति शर्मा इत्यादि कलाकार हैं. संजीव शर्मा के डायरेक्शन में फिल्म को वेव सिनेमाज और नीरज पांडे की कंपनी 14 अक्टूबर को रिलीज कर रही है.

Advertisement
Advertisement