scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भोंसले' रिलीज, एक्टर ने वीड‍ियो शेयर कर प्रवास‍ियों को दिया मैसेज

मनोज बाजपेयी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 26 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपनी फिल्म भोंसले की रिलीज पर एक वीड‍ियो शेयर कर मुंबई आने वाले तमाम प्रवासियों को एक खास मैसेज दिया है.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म भोंसले 26 जून को सोनी लिव पर रिलीज हो गई है. एक्टर ने फिल्म से जुड़ी अपनी कहानी को बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में उन्होंने दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले प्रवासियों का दिल खोलकर स्वागत किया है. साथ ही लोगों को एक मैसेज भी दिया है.

मनोज बाजपेयी ने वीड‍ियो में बिहार से मुंबई तक के अपने सफर का जिक्र किया. वे कहते हैं- 'मुझे इंडस्ट्री में आए हुए 26 साल हो गए हैं. आज भी मैं वो दिन याद करता हूं जब मैं पहली बार बिहार से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई आया था. जन्मभूमि बिहार और कर्मभूमि मुंबई. जी हां, मैं एक बिहारी मुंबईकर हूं. यहां हर सेकेंड एक प्रवासी सैकड़ों सपने लिए इस शहर में आता है, चाहे वो बिहारी हो या फिर मराठी. मुंबई सबका स्वागत बांहे खोलकर करती है. उन सपनों का पीछा करने में आप कई बार गिरते हैं, लड़खड़ाते हैं, गिरते, टूटते हैं, बिखर जाते हैं, फिर उठते हैं, लड़ते हैं और आगे बढ़ते चले जाते हैं. लेक‍िन मैंने हार नहीं मानी, यहां तक क‍ि कई मराठी व्यक्त‍ि के किरदार कर डाले. चाहे वो पिछला किरदार सत्या म्हात्रे का हो या अलीगढ़ का रामचंद्र सिरस हो.'

Advertisement

View this post on Instagram

An open letter addressed to Mumbai, my कर्मभूमि. Do watch this and #BhonsleTheMovie on #SonyLIV.

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

आगे मनोज बाजपेयी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर थोड़ी सी जानकारी दी. उन्होंने कहा- 'इस बार एक नया किरदार आप लोगों को ना स‍िर्फ अपनी चुप्पी से, खामोशी से अपनी तरफ आकर्ष‍ित करेगा, बल्क‍ि पूरी तरह से आपको जीत लेगा और इस नए किरदार का नाम है गणपत भोसंले. मैंने आज भी इस फिल्म को उसी श‍िद्दत से निभाया है जिस तरह से मैंने अपनी पहली फिल्म और पहले किरदार को निभाया था.'

धुनों का वो शहजादा जिसने संगीत जगत पर किया राज, पर नहीं देख पाया अपनी आखिरी सफलता

कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया था सोनू निगम ने संघर्ष

क्या है भोंसले की कहानी?

फिल्म की बात करें तो यह एक रिटायर्ड मुंबई पुलिस अफसर पर आधारित है जो कि एक उत्तर भारतीय लड़की और उसके भाई से दोस्ती करता है, जब स्थानीय राजनेता शहर में प्रवासियों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने गणपत भोंसले का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement