scorecardresearch
 

22 साल पहले 'सत्या' ने बदल दी थी मनोज बाजपेयी की जिंदगी, साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर

1998 में फिल्म सत्या में जब मनोज बाजपेयी को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला तो उन्हें देखने वालों की लाइन लग गई. उनकी एक्ट‍िंग ने लोगों को खूब प्रभाव‍ित किया. यह फिल्म एक्टर के कर‍ियर का टर्न‍िंग प्वॉइंट साबित हुई.

Advertisement
X
सत्या
सत्या

Advertisement

आज से 22 साल पहले 3 जुलाई 1998 को निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुख्य किरदार निभाया था. उस वक्त किसे पता था कि सत्या जिसे पहले फ्लॉप घोष‍ित कर दिया गया था, वह हिट हो जाएगी. यही वो फिल्म है जिसके बाद मनोज बाजपेयी को भी अपनी एक अलग पहचान मिली थी. सत्या ने मनोज की जिंदगी का पासा ही पलट दिया था.

आज फिल्म के 22 साल पूरे होने पर मनोज बाजपेयी ने फिल्म की सफलता पर दो शब्द साझा किए हैं. उन्होंने फिल्म से अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा- 'और मेरी जिंदगी बदल गई....3 जुलाई 1998 कभी भूल नहीं सकता...मॉनसून...इसे फ्लॉप घोष‍ित कर दिया गया था और देखते ही देखते यह उस समय की सबसे बड़ी हिट बनकर सामने आई...25 हफ्तों तक चली...सत्या. अपूर्व असरानी द्वारा एड‍िट की गई, अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला द्वारा लिखी गई और संदीप चौटा का संगीत'.

Advertisement

View this post on Instagram

And my life changed...!!! Can’t forget the 3rd July 1998 ..monsoon..it was declared a flop and how it turned out to be biggest hit ..ran for 25 weeks..!!satya!!! Edited by Apurva Asrani (19 years then) Written by Anurag Kashyap (23 years then) And Saurabh shukla directed by THE RGV music by Sandip Chowta!!

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

सत्या को मिला था नेशनल अवॉर्ड

फिल्म एक कल्ट मूवी बनकर उभरी थी और आज भी इसे अलग जगह दी गई है. सत्या ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक नेशनल अवॉर्ड जीता था. लगभग 2 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने उस वक्त 15 करोड़ से भी अध‍िक कमाई की थी. सत्या के बाद सत्या 2, कंपनी और डी जैसी कई फिल्में बनाई गई. इसमें मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे का मजबूत किरदार निभाया था. फिल्म में जेडी चक्रवर्ती ने सत्या का और उर्मिला मातोंडकर ने विद्या का किरदार निभाया था.

माधुरी-श्रीदेवी संग खूब जमी सरोज खान की जोड़ी, ये हैं टॉप डांस नंबर्स

माधुरी से ऐश्वर्या तक, सरोज खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को सिखाया डांस का हुनर

वहीं बात करें मनोज बाजपेयी की तो उन्होंने 1994 में द्रोहकाल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें मात्र एक मिनट के लिए उन्हें स्क्रीन स्पेस मिला था. इसके बाद बैंड‍िट क्वीन, दस्तक, तमन्ना, दौड़ जैसी फिल्मों में मनोज ने परफॉर्म किया. 1998 में सत्या में जब मनोज बाजपेयी को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला तो दर्शकों की लाइन लग गई. उनकी एक्ट‍िंग ने लोगों को खूब प्रभाव‍ित किया. यह फिल्म एक्टर के कर‍ियर का टर्न‍िंग प्वॉइंट था.

Advertisement
Advertisement