एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म गली गुलियां में नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने आज तक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म लव सोनिया के बारे में भी एक राज खोला. मनोज ने बताया कि फिल्म लव सोनिया में वह मुख्य किरदार के तौर पर नहीं हैं बल्कि सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं.
चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी को दिखाया गया है. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही ज्यादातर लोग यह मान रहे थे कि फिल्म में वह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म गली गुलियां की बात करें तो यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इसमें सहाना गोस्वामी, रणवीर शौरी, नीरज कवि अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में मनोज का किरादर एक इलैक्ट्रीशियन का है.
मनोज ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब आपको किसी किरदार को खुद में उतारना होता है तो आपको 24 घंटे उसी किरदार में रहना होता है. मनोज ने बताया कि क्योंकि उनका किरदार मानसिक रूप से विक्षिप्त है तो उन्हें पूरे वक्त उस किरदार को खुद में आत्मसात करना होता था. एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें लगा कि वह अब इस किरदार को और नहीं कर पाएंगे और टूट जाएंगे.