आंखों पर काला चश्मा, तन पर कुर्ता-जैकेट, गले में गमछा और उंगलियों की भाषा में किसी को चेतावनी देते हुए मनोज वाजपेयी की ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'तेवर' की है. इस तस्वीर में दिलचस्प ये है कि ये जनाब एक राजनीतिक पार्टी के मंच पर जांघिया पहनकर रौब में खड़े हैं. प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में अपने अभिनय से आलोचकों को 'करारा जवाब' देने के बाद मनोज वाजपेयी एक बार फिर खलनायक से तेवरों वाले नेता के रूप में नजर आएंगे.
इस फिल्म के प्रॉड्यूसर हैं बोनी कपूर. लीड रोल में उनके सुपुत्र अर्जुन कपूर हैं. बतौर लीड कैरेक्टर अर्जुन कपूर, आगरा से ताल्लुक रखने वाले एक कबड्डी खिलाड़ी के रोल में हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा गोकुल की आम लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को डायरेक्टर किया है अमित शर्मा ने. यह उनकी पहली फिल्म है.तेवर साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओक्काडू' की हिंदी रीमेक है.
अर्जुन कपूर संग सोनाक्षी ने मनाई गोकुल की होली, देखें तस्वीरें