मनोज बाजपेयी अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. सत्या से लेकर अलीगढ़ तक कई फिल्में में उनके काम की जमकर तारीफ़ हुई. अब उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है. 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर सरकार ने घोषणा की थी. अवॉर्ड मिलने पर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की.
एक्टर ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें किसी ने गाली नहीं दी. किसी ने मेरी आलोचना नहीं की. एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा, "हाल के दिनों में कुछ ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार की पसंद की आलोचना की है. उन्हें लगता है कि वो इसमें एक अपवाद हैं." मनोज बाजपेयी के अलावा दिवंगत एक्टर कादर खान, डांसर-फिल्म मेकर प्रभुदेवा और सिंगर-म्यूजिशियन शंकर महादेवन को भी यह सम्मान दिया जाएगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Rainbow in the background in black and white.#beautifulladdakh #thefamilyman #amazonprime
View this post on Instagram
Narcissism in black and white. #shadedself #anorexia #spritiualtrip
बाजपेयी ने कहा, "मेरे दोस्त, रिश्तेदार और फॉलोअर इससे बहुत खुश हैं. मैंने नोटिस किया कि मेरे नाम की घोषणा होने के बाद से अब तक सोशल मीडिया पर किसी ने गाली नहीं दी. कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट नहीं की गई. तो मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि जब आपको सम्मान मिले और कोई उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाए."
"मुझे नहीं पता कि इस न्यूज पर (अवॉर्ड मिलने की खबर पर) कैसे रिएक्ट करूं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी."
इससे पहले उन्होंने कहा था, "ये पुरस्कार उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने मेरी सिनेमाई यात्रा में मेरे टैलेंट पर भरोसा जताया. सरकार की तरफ से पहचान मिलना एक अच्छा एहसास है."
मनोज बाजपेयी जल्द ही अभिषेक चौबे की फिल्म "सोनचिड़िया" में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. इसके अलावा मनोज नेटफ्लिक्स की फिल्म ढाका में भी काम कर रहे हैं. पिछला साल मनोज बाजपेयी के लिए एक एक्टर के तौर पर काफी बड़ा रहा. उन्होंने कई फ़िल्में कीं जिनमें उनके काम की तारीफ़ हुई.