scorecardresearch
 

पद्मश्री से सम्मानित हुए मनोज बाजपेयी, मिल रहीं बधाईयां

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता मनोज बाजपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
मनोज बाजपेयी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Advertisement

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता मनोज बाजपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया. मनोज ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में तमाम राजनेताओं की मौजूदगी में इसे स्वीकार किया. इस मौके पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अन्य तमाम राजनेता मौजूद थे.

इस साल 112 खास लोगों का नाम पद्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया. इन नामों का ऐलान गणतंत्र दिवस की शाम किया गया था. इनमें से 47 लोगों को 11 मार्च की शाम सम्मानित किया गया था, और शेष को शनिवार शाम ये सम्मान दिया गया. राष्ट्रपति के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें कोविंद मनोज को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, "राषट्रपति कोविंद मनोज बाजपेयी को आर्ट (सिनेमा) के लिए राष्ट्रपति सम्मान देते हुए. वह एक मशहूर फिल्म एक्ट्रेस है जो कि विभिन्न तरह के किरदार करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है. आईएएनएस से बातचीत में बाजपेयी ने कहा कि उनके लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात यह थी कि उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद किसी ने इस बात का विरोध नहीं किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, "इससे पहले कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जब चयनित किए गए नामों की सोशल मीडिया पर लोगों ने निंदा की है. मैंने गौर किया है कि किसी ने भी मेरी निंदा नहीं की और सोशल मीडिया पर मेरे नाम को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा हुआ. मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है कि आपको सम्मानित किया जाए और कोई भी इसका विरोध नहीं करे."बता दें कि सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने मनोज बाजपेयी को पद्मश्री सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा तमाम फैन्स ने भी मनोज को बधाईयां दी हैं.

Advertisement
Advertisement