बॉलीवुड में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर मनोज वाजपेयी अब समलैंगिक प्रोफेसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. 'सत्या', 'शूल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाने वाले मनोज वाजपेयी ने अभी तक ऐसा रोल नहीं किया है.
मनोज बाजपेयी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वह हंसल मेहता के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. इसका नाम अभी तक नहीं रखा गया है. मनोज ने बताया कि उनका किरदार 60 साल के समलैंगिक प्रोफेसर का है. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होने वाली है, फिलहाल इसकी तैयारियां चल रही हैं.
हंसल मेहता की यह फिल्म अलीगढ़ विश्वविद्यालय के एक निलंबित प्रोफेसर की जिंदगी से प्रेरित है, जो कि रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले रिक्शा चालक के साथ सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया था.