बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक नई जंग शुरू हो गई है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में समान अधिकार के लिए कई लोगों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. अब संगीतकार मनोज मुंतशिर ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ बोला है, लेकिन अपने ही अंदाज में. संगीतकार ने कोई तल्ख प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन एक वीडियो के जरिए काफी कुछ बयां कर दिया है.
बच्चे का डांस देख हैरान मुंतशिर
मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. गांव का वो बच्चा गोविंदा के गानों पर ऐसा थिरक रहा है कि हर कोई देखता रह गया है. उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. खुद मनोज मुंतशिर भी उस बच्चे का डांस देख हैरान रह गए हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- ऐसा पगला देने वाला टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा. बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुंचाइए जहां तक पहुंचा पाएं.
ऐसा पगला देने वाला talent, #NEPOTISM के showrooms में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा. बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुँचाइए जहां तक पहुँचा पाएँ. pic.twitter.com/UUmFnMH2wK
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) June 26, 2020
बच्चे को देंगे हर संभव मदद- मनोज
अब मनोज ने अपनी पोस्ट के जरिए नेपोटिज्म पर अपने विचार भी रखे हैं और इस बच्चे को करियर में ऊंचाइयों पर पहुंचाने का वादा भी कर दिया है. जी हां मनोज मुंतशिर ने बच्चे की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. वो ट्वीट में कहते हैं- पता लगाइए ये छोटे साहब कहां से हैं. मैं वादा करता हूं कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊंगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं. इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूंढ निकालना, आपकी. लग जाइए काम पर.
पता लगाइए ये छोटे साहब कहाँ से हैं. मैं वादा करता हूँ कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊँगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं. इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूँढ निकालना, आपकी. लग जाइए काम पर. https://t.co/eRqneFjnRw
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) June 26, 2020
बता दें कि अनुपम खेर ने भी इस बच्चे का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ ये होनहार बच्चा. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है. दोस्तों! क्या आप इसे ढूंढने में मेरी मदद कर सकते हैं? मैं इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग का पूरा खर्चा उठाना चाहूंगा ताकि आगे जाकर ये अपने और अपने परिवार के सदस्यों का सपना साकार कर सके."
भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ ये होनहार बच्चा!! इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।दोस्तों! क्या आप इसे ढूंढने में मेरी मदद कर सकते हैं? मैं इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग का पूरा ख़र्चा उठाना चाहूँगा ताकि आगे जाकर ये अपने और अपने परिवार के सदस्यों का सपना साकार कर सके।Pls retweet this.🙏 pic.twitter.com/vA0AD7yS0E
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 28, 2020
जब SRK ने उड़ाया नील नितिन मुकेश का मजाक, एक्टर ने कहा ये मेरी बेइज्जती है
शुरू हुई सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की शूटिंग, एक्ट्रेस रूपल ने बताया एक्सपीरियंस
इस समय मनोज मुंतशिर का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है. बता दें कि मनोज वहीं संगीतकार हैं जिन्होंने तेरी मिट्टी जैसा गाना बनाया है. इसी गाने को जब अवॉर्ड नहीं मिला था, मनोज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था और खुद को सभी अवॉर्ड शोज से दूर कर लिया था.