scorecardresearch
 

बाल-बाल बचे मनोज वाजपेयी

मनोज वाजपेयी को हाल ही में उन हालात से गुजरना पड़ा, जिसमें वे कभी भी फंसना नहीं चाहते थे. वे फिल्म 'ट्रैफिक' की शूटिंग कर रहे थे और एक हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे.

Advertisement
X
फिल्‍म ट्रैफिक की शूटिंग का दृश्‍य
फिल्‍म ट्रैफिक की शूटिंग का दृश्‍य

मनोज वाजपेयी को हाल ही में उन हालात से गुजरना पड़ा, जिसमें वे कभी भी फंसना नहीं चाहते थे. वे फिल्म 'ट्रैफिक' की शूटिंग कर रहे थे और एक दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे.

Advertisement


बचपन में वे एक भयंकर कार हादसे के गवाह रह चुके हैं और वे उसे आज तक नहीं भूले हैं. वो कार हादसा उनके जेहन में इस कदर बैठा हुआ है कि वे अपने ड्राइवर को 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा कार नहीं चलाने देते हैं.

मनोज ने हाल ही में ड्राइविंग सीखी है. उन्होंने पूरी हिम्मत बटोकर फिल्म में कार चलाने का दृश्य किया और वही बात हो गई जिससे वे डरते थे.

सूत्र बताते हैं, 'मनोज वाजपेयी हाल ही शूटिंग के दौरान बाल-बाल बच गए. फिल्म के एक सीन में उन्हें शार्प मोड़ पर हाइ स्पीड में टर्न लेना था. अगर उन्होंने आखिरी समय पर ब्रेक नहीं लगाई होती तो वे भयंकर हादसे का शिकार हो सकते थे. लेकिन उनकी प्रेजेंस ऑफ माइंड ने उन्हें बचा लिया.'

Advertisement

शायद इसलिए कहा गया है कि जो काम करने का मन न हो उसे नहीं ही करना चाहिए. हालांकि मनोज फिल्‍म के लिए एक बेहतरीन सीन देने में कामयाब रहे.

Advertisement
Advertisement