scorecardresearch
 

राम-सीता के लिए आवाज देंगे मनोज वाजपेयी व जूही

मुंबई की एनिमेशन कंपनी माया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (एमईएल) की फिल्‍म रामायण-द एपिक के धार्मिक चरित्रों की आवाज बालीवुड के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री मनोज वाजपेयी व जूही चावला देंगे. 

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई की एनिमेशन कंपनी माया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (एमईएल) ने तीन महीने पहले अपनी फिल्म रामायण-द एपिक के धार्मिक चरित्रों की आवाज के लिए बॉलीवुड कलाकारों से संपर्क साधा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. मुंबई में आयोजित इस फिल्म की झलकियों के लांच के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि मुझे खुशी है कि भगवान राम के चरित्र के लिए एमईएल ने मुझे अपनी आवाज देने को कहा. इसके लिए मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि एक ईश्वरीय शक्ति के लिए मुझे अपनी आवाज देने का सौभाग्य मिल रहा था.

लांच कार्यक्रम के मौके पर जूही चावला, आशुतोष राणा और मुकेश ऋषि भी मौजूद थे. बॉलीवुड के इन सभी कलाकारों ने इस फिल्म के चरित्रों को अपनी आवाज दी है. अभिनेत्री जूही ने कहा कि एमईएल ने सीता के चरित्र के लिए जब मुझे अपनी आवाज देने का प्रस्ताव भेजा, तो मैंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए. उन्होंने तुरंत फिल्म की कुछ क्लीपिंग्स मेरे घर भेजी, जिसे देख इसके लिए मैं तैयार हो गई.

Advertisement

फिल्म में रावण के चरित्र को अपनी आवाज देने वाले अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक गांव में जन्मे व पले-बढ़े होने के कारण बचपन से ही मैं रामलीलाएं देखता था. तब भी मैं उसमें भाग लेना चाहता था, इसलिए यह मेरे सपनों के सच होने जैसा रहा. बॉलीवुड के खलनायक मुकेश ऋषि ने इस फिल्म में राम भक्त हनुमान के चरित्र को अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Advertisement