scorecardresearch
 

हॉरर 'मिसिंग' में नजर आएंगे मनोज वाजपेयी और तब्बू

'अ वेडनस्डे', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस 'प्राइडे फिल्मवर्क्स' ने अपने एक नए ब्रांड फ्राइडे फियरवर्क्स की शुरुआत की है. इसके तहत हॉरर-थ्रिलर फिल्म बनाई जाएंगी.

Advertisement
X
Manoj Bajpayee and Tabbo
Manoj Bajpayee and Tabbo

'अ वेडनस्डे', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस 'प्राइडे फिल्मवर्क्स' ने अपने एक नए ब्रांड 'फ्राइडे फियरवर्क्स' की शुरुआत की है.

Advertisement

इस ब्रांड के तहत हॉरर-थ्रिलर फिल्म बनाई जाएंगी. यह प्रोडक्शन हाउस नीरज पांडे और शीतल भाटिया का है. इस पहल के तहत पहली फिल्म मनोज वाजपेयी और तब्बू की 'मिसिंग' होगी. इस फिल्म के साथ मनोज वाजपेयी प्रोडक्शन में भी उतर रहे हैं. फिल्म को मुकुल अभ्यांकर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.

शीतल भाटिया  ने इस बारे बात करते हुए कहा, 'मनोज मिसिंग में हमारे को-प्रोड्यूसर भी हैं, जिसका हमें बहुत फायदा मिल रहा है. इससे फाइनल प्रोडक्ट को और बेहतरीन बनाने में मदद मिलेगी. हमारी योजना इस नए प्रोडक्शन हाउस के तहत ना सिर्फ हर साल 2-3 फिल्में रिलीज करने की है बल्कि नए और युवा टैलेंट को मौका देने की भी है.'

Advertisement
Advertisement