मानुषी छिल्लर ने जबसे मिस इंडिया 2017 का ताज जीता है उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा जोरों पर है. मानुषी छिल्लर ने कई बार आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है. अब आ रही खबरों के मुताबिक आमिर खान तो नहीं, लेकिन फैंस सिल्वर स्क्रीन पर मानुषी छिल्लर को अक्षय कुमार के अपोजिट देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानुषी और अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूसर करेगा. सूत्रों के मुताबिक, मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार के अपोजिट बड़ा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक के लिए साइन कर लिया गया है. इस ऐतिहासिक ड्रामा को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे और YRF प्रोड्यूस.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
मानुषी फिल्म में संयुक्ता का रोल निभाएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार और उनका रोमांस दिखाया जाएगा. आदित्य चोपड़ा को लगता है कि मानुषी का स्क्रीन प्रेजेंटेशन अच्छा है. चर्चा है कि इन दिनों मानुषी डेब्यू की तैयारी में बिजी हैं. वे एक्टिंग और डांस वर्कशॉप अटेंड कर रही हैं. पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक एक बड़ी लव स्टोरी होगी.
पिछले दिनों मानुषी के फराह खान के प्रोजेक्ट के साथ डेब्यू करने की खबर थी. वहीं मानुषी के रणवीर सिंह के साथ भी काम करने की अफवाह उड़ी थी. अब मानुषी किसके साथ डेब्यू करने जा रही हैं इसके बारे में अभी तक मिस वर्ल्ड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.