scorecardresearch
 

पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक: क्या अक्षय कुमार संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा जोरों पर है. खबरों के मुताबिक मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक फिल्म में साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर

Advertisement

मानुषी छिल्लर ने जबसे मिस इंडिया 2017 का ताज जीता है उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा जोरों पर है. मानुषी छिल्लर ने कई बार आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है. अब आ रही खबरों के मुताबिक आमिर खान तो नहीं, लेकिन फैंस सिल्वर स्क्रीन पर मानुषी छिल्लर को अक्षय कुमार के अपोजिट देख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानुषी और अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूसर करेगा. सूत्रों के मुताबिक, मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार के अपोजिट बड़ा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक के लिए साइन कर लिया गया है. इस ऐतिहासिक ड्रामा को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे और YRF प्रोड्यूस.

View this post on Instagram

There were a million doubts in my head when I started. But they were all about “how do I do it?” and never “can I do it?” Today when I look back, I’m glad I wasn’t aware because my mind never allowed me to think how tough it would be. @rahuljhangiani @mehakoberoi @sheefajgilani @mandarinstudios

Advertisement

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

View this post on Instagram

“And the sun will shine for you” ☀️ ☀️

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

मानुषी फिल्म में संयुक्ता का रोल निभाएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार और उनका रोमांस दिखाया जाएगा. आदित्य चोपड़ा को लगता है कि मानुषी का स्क्रीन प्रेजेंटेशन अच्छा है. चर्चा है कि इन दिनों मानुषी डेब्यू की तैयारी में बिजी हैं. वे एक्टिंग और डांस वर्कशॉप अटेंड कर रही हैं. पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक एक बड़ी लव स्टोरी होगी.

पिछले दिनों मानुषी के फराह खान के प्रोजेक्ट के साथ डेब्यू करने की खबर थी. वहीं मानुषी के रणवीर सिंह के साथ भी काम करने की अफवाह उड़ी थी. अब मानुषी किसके साथ डेब्यू करने जा रही हैं इसके बारे में अभी तक मिस वर्ल्ड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement