scorecardresearch
 

Video: सपना चौधरी के हिट गाने पर मनवीर गुर्जर का देसी डांस

बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह‍े हैं. लेकिन मनवीर डांस‍िंग क्वीन सपना चौधरी के बड़े फैन हैं ये उनकी बर्थडे पार्टी में नजर आया.

Advertisement
X
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर

Advertisement

बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह‍े हैं. लेकिन मनवीर डांस‍िंग क्वीन सपना चौधरी के बड़े फैन हैं ये उनकी बर्थडे पार्टी में नजर आया. टीवी सेलेब के साथ मनवीर गुर्जर ने जमकर पार्टी की. पार्टी का एक वीड‍ियो फैन पेज से शेयर किया गया है. इस वीड‍ियो में बिग बॉस विनर रह चुके मनवीर सपना अवस्थी के हिट नंबर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अपने देसी अंदाज के लिए हिट मनवीर के देसी डांस स्टेप भी जबरदस्त हैं.

One & Only Big Brother @imanveergurjar on the floor... Bhai ka Desi Swag🔥😎 #manveergurjar #Desimunda #positivity #indore💪😎 #sv #party #starboy #festival #bigbrother #celebrity #mumbai #fashion #partyanimals #partytime #birthday #bollywood #happiness #india #ak #blessed #manveer #biggboss #salmankhan #race3 #noida #gurjar #ravidubey #karanwahi #bollywood #niasharma #banij

A post shared by Shubham Vijayvergiya (@shubh88888) on

Advertisement

मनवीर गुर्जर को मिली बॉलीवुड फिल्म, इस हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस

इस पार्टी में मनवीर के संग उनकी गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी भी नजर आईं. काम्या ने स्पेशल मैसेज लिखकर मनवीर को बर्थडे की बधाई दी.

बता दें बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर अपनी पहली फिल्म 'आज की अयोध्या' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें मनवीर के साथ श्रद्धा दास हीरोइन होंगी. श्रद्धा दास को इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में देखा गया था. इसी हफ्ते मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म का मुहूर्त रखा गया था. मनवीर, श्रद्धा दास के अलावा फिल्म में पॉपुलर एक्टर संजय मिश्रा भी होंगे.

Advertisement
Advertisement