बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती सबसे अनोखी है. वे एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं, मस्ती करते हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे पर हाथ भी चलाते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपना घुटना शहनाज के पेट पर रखा और पूरे फोर्स के साथ शहनाज के दोनों हाथों को लॉक कर उन्हें नीचे गिराया था. इस दौरान शहनाज दर्द से चिल्ला रही थीं. ये घटना देखने के बाद सिद्धार्थ को ट्रोल किया जा रहा है.
मनवीर गुर्जर ने किया सिद्धार्थ का सपोर्ट
हेटर्स को कहना है कि सिद्धार्थ ने शहनाज को हैरेस किया. वे अपनी दोस्त शहनाज को यातना देते हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को ट्रोल होता देख सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है. मनवीर ने लिखा- ना तो शहनाज गिल दिल पर लेती है और ना सिद्धार्थ शुक्ला दिल पर लेता है. तो आप फैंस लोग क्यों दिल पर लेते हो. ये सॉरी और थैक्यू से उपर की चीज है इसलिए चिल करो और सिडनाज की जर्नी को एंजॉय करो. रिश्तों में नमक भी जरूरी है.
ना वो #ShehnaazGill दिल❤️ पर लेती है और ना वो #SidharthShukla दिल पर लेता है ... तो आप (Fans) लोग क्यूँ दिल ❤️ पर लेते हो😊 ये Sorry & thankyou से उप्पर की चीज़ है so guyzzz Chill & enjoy the journey of #SidNaaz रिश्तों में नमक भी ज़रूरी है 😍#ApologizeToSidharthShukla #BB13
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) January 7, 2020
दूसरी तरफ गौहर खान ने भी इस वाकये पर ट्वीट किया था. एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए गौहर खान ने लिखा- अगर आप शो देख रहे हो तो शहनाज ही सिद्धार्थ शुक्ला को ये सब करने के लिए बढ़ावा दे रही है. वो सिद्धार्थ को थप्पड़ मार रही है, फिर उसी समय उससे गले मिल रही है. मुझे लगता है इंसान की इज्जत खुद उसके हाथों में होती है. क्यों किसी को इसके लिए इजाजत देना?
Asjad !I completely agree , but if ure watchin the show u know that Sana is allowing this by encouraging it in most ways !She’s been slapping him as seen in the last episode, also hugging him at the same time !I believe ones own respect is in their own hands ,why allow any1 ??? https://t.co/AlmA23y1Ol
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 7, 2020
बीते एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई जारी दिखी. सिद्धार्थ ने शहनाज से साफ कहा कि उनके दो चेहरे हैं. वो उन लोगों के साथ बैठ रही हैं जिन्होंने उनके बारे में गलत बातें कही. सिद्धार्थ ने कहा कि अब इस समय वे शहनाज को पसंद नहीं कर रहे हैं और उनसे बात नहीं करना चाहते.