scorecardresearch
 

फैन्स के बीच छा गया शाहरुख-दीपिका का 'मनवा लागे...'

'हैप्पी न्यू ईयर' के दूसरे गाने 'मनवा लागे...' ने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 17 लाख लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

'हैप्पी न्यू ईयर' के दूसरे गाने 'मनवा लागे...' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 17 लाख लोग देख चुके हैं.

Advertisement

मंगलवार देर रात रिलीज हुए गाने 'मनवा लागे...' को अब तक 1,649,339 लोग देख चुके हैं. गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान हैं और इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने के कंपोजर विशाल-शेखर ने कहा, 'हमें लगता है लाउड म्युजिक के बीच 'मनवा लागे...' शांत और प्यार भरा गाना है.'

विशाल-शेखर ने कहा, 'इस गाने को बनाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और खासतौर पर फराह खान के साथ काम करने का अलग ही मजा है. शाहरुख और दीपिका ने उम्मीद से अच्छा परफॉर्म किया है.

गाने को सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement