कई अकादमी पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप और एंजेलिना जोली सहित हॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे भारत आने वाले हैं, ताकि वहां मानव-तस्करी के बारे में वृत्तचित्र फिल्मा सकें.
‘कॉन्टेक्ट म्यूजिक’ ने खबर दी कि ‘चार्लीज एंजिल्स’ की अभिनेत्री लुसी लुई ने एक कार्यक्रम में आने के लिये सहमति दी है, जिसका उद्देश्य तस्करी के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाना है. भारत यात्रा के तहत वे मुंबई आएंगी. वृत्तचित्र के जरिये ल्यू पहली बार निर्देशन करेंगी. हॉलीवुड सितारों के साथ कुल 4 वृत्तचित्र फिल्माये जाएंगे.
40 वर्षीया अभिनेत्री ल्यू फिल्म ‘मीन गर्ल्स’ की अभिनेत्री लिंडसे लोहान के नक्शे कदम पर चल रही हैं, जो मानव-तस्करी पर आधारित वृत्तचित्र का निर्देशन करने के लिये भारत आई हैं. लिंडसे बीबीसी के लिये गरीबी तथा बाल तस्करी पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग के लिये पिछले महीने भारत आई थीं.