scorecardresearch
 

सुनते-सुनते पसंद आने लगेगा 'रॉक ऑन 2' का गाना 'मंजर'

फिल्म 'रॉक ऑन 2' का नया गाना 'मंजर नया' रिलीज हो गया है. यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. 

Advertisement
X
फिल्म 'राक ऑन 2'
फिल्म 'राक ऑन 2'

Advertisement

'रॉक ऑन 2' के साथ फरहान अख्तर एक बार फिर परदे पर रॉक करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 'रॉक ऑन 2' का गाना 'मंजर नया' रिलीज हो गया है. इस गाने को फरहान अख्तर ने गाया है.

यह गाना तीन दोस्तों फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली पर फिल्माया गया है. इस गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं. गाने में फरहान गिटार बजाते दिख रहे हैं.

जिस तरह रॉक ऑन यूथ के लिए आइकोनिक फिल्म बनी थी, उसी तर्ज पर 'रॉक ऑन 2' भी युवाओं को एक नया अंदाज देगी. 'रॉक ऑन 2' मे फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, श्रद्धा कपूर और प्राची देसाई फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म का निर्माण किया है. शुजात सौदागर ने फिल्म का निर्देशन किया है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

यहां गाना सुनने...

Advertisement
Advertisement