लोकप्रिय मराठी फिल्म सैराट के निर्देशक और स्टार कास्ट राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में शामिल हो गई है.
फिल्म में आर्ची और परश्या के मुख्य किरदार निभाने वाले रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने अपने डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ मनसे फिल्म विंग की सदस्यता ले ली. इस दौरान विंग के अध्यक्ष अमय खोपकर भी मौजूद रहे.
सुप्रसिद्ध दिग्दर्शक नागराज मंजुळे, नवोदित अभिनेता आकाश ठोसर आणि नवोदित अभिनेत्री रिंकू राजगुरू ह्यांनी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेनेचं' सदस्यत्व, चित्रपट सेनेचे अध्यक्ष @MNSAmeyaKhopkar ह्यांच्या उपस्थितीत स्वीकारलं. सर्व कलाकारांचं मनसे स्वागत. 💐 pic.twitter.com/fviuUhgz5j
— MNS Adhikrut (@mnsadhikrut) September 11, 2018
अपने इस फैसले पर नागराज मंजुले का कहना है कि राज ठाकरे एक विजन रखने वाले और महाराष्ट्र के बारे में सोचने वाले नेता हैं इसलिए वो उनके साथ हैं.
बता दें कि फिल्म सैराट ऑनर किलिंग पर आधारित मराठी की ब्लॉकबस्टर है. जाह्नवी कपूर स्टारर धड़क इसकी ऑफिशियल रीमेक है. सैराट की स्टार कास्ट मनसे फिल्म विंग में क्या भूमिका निभाएगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नही है.