scorecardresearch
 

मराठी फिल्म निर्माता अतुल तापकीर ने की आत्महत्या, फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट

मराठी फिल्म निर्माता अतुल तापकीर ने मुंबई से सटे पुणे के एक होटल में आत्महत्या की. जिस होटल में अतुल ने आत्महत्या की उस होटल का नाम द प्रेजिडेंट होटल बताया जा रहा है.

Advertisement
X
अतुल तापकीर
अतुल तापकीर

Advertisement

मराठी फिल्म निर्माता अतुल तापकीर के आत्महत्या करने की बात सामने आई है जिससे पूरी मराठी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. आपको बता दें कि अतुल तापकीर मराठी फिल्म 'ढोलताशे' के निर्माता रह चुके है और मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रह चुके है.

अतुल ने मुंबई से सटे पुणे के एक होटल में आत्महत्या की. जिस होटल में अतुल ने आत्महत्या की उस होटल का नाम द प्रेजिडेंट होटल बताया जा रहा है जहां अतुल ने पहले तो अपनी पूरी कहानी फेसबुक पर लिखी और उसके बाद जहर खाकर सुसाइड कर लिया. अपने सुसाइड नोट में अतुल ने साफ लिखा की किस तरह से वो अपनी जिन्दगी में परेशान और उनकी परेशानी की वजह कही न कहीं उनकी पत्नी प्रियंका है.

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि प्रियंका ना सिर्फ उन्हें मानसिक प्रतड़ना देती थी बल्कि उन्हें उनके बच्चों से भी दूर रखती थी. प्रियंका अतुल के परिवारवालों के साथ भी गाली गलौज करती थी. साथ ही अतुल को 6 महीने पहले प्रियंका ने घर से भी निकाल दिया था. अतुल की परेशानी ना सिर्फ उनकी पत्नी प्रियंका थी बल्कि अतुल पर काफी कर्ज भी था जिसका उल्लेख उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किया. अतुल ने मरने से पहले ये साफ जाहिर किया की किस कदर महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाती है और पुरुषों को जुल्म सहने पड़ते है. अतुल ने जाते जाते सरकार से अपील किया कि वो पुरुषों की भी सुने. फिलहाल पुणे पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जुटी है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement