scorecardresearch
 

मर्दानी 2 का टीजर पोस्टर रिलीज, फिर एक्शन मोड में दिखीं रानी मुखर्जी

मर्दानी की रिलीज के 5 साल बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी राव के किरदार में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म मर्दानी 2 का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
मर्दानी का पोस्टर
मर्दानी का पोस्टर

Advertisement

मर्दानी की रिलीज के 5 साल बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी राव के किरदार में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म मर्दानी 2 का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इसे सोमवार को यश राज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "इस नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी. इस तारीख को मार्क कर लीजिए." रानी मुखर्जी की एंट्री बहुत ड्रमैटिक तरीके से दिखाई गई है.

कैसी है रानी मुखर्जी की एंट्री?

38 सेकेंड का ये वीडियो शुरु होता है पुलिस ऑफिसर्स की एक टीम के बिल्डिंग में एंट्री लेने से जिसके अंत में रानी मुखर्जी हैं. इसके बाद उन्हें बिल्कुल सिंघम वाले अंदाज में बड़ी बेरहमी से किसी को बेल्टों से पीटते हुए दिखाया गया है. इसके बाद रानी का डायलॉग आता है. जिसमें वह कहती हैं, "अब तू किसी लड़की को हाथ लगा के दिखा, तुझे इतना मारूंगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा." टीजर वीडियो के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.

Advertisement

पोस्टर में रानी मुखर्जी पुलिस की वर्दी में एग्रेसिव लुक देती नजर आ रही हैं. दिसंबर 2018 में रानी मुखर्जी ने मर्दानी 2 के बारे में घोषणा की थी. फिल्म की घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था कि मर्दानी उनके दिल के हमेशा बहुत करीब रहेगी. मर्दानी 2 में भी वह एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन गोपी पुत्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया है और इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.

रिपोर्ट की मानें तो इस बार फिल्म में रानी का सामना 21 साल के खतरनाक विलेन से होगा. काफी समय से फिल्म की शूटिंग जयपुर और राजस्थान के आसपास के कई जगहों  पर चल रही थी और हाल ही में शूट कंप्लीट हुआ है. मेकर्स का कहना है कि इस बार पिछली फिल्म से ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन गोपी पुतरन ने किया है. बता दें कि उन्होंने ही मर्दानी फिल्म को लिखा था.

Advertisement
Advertisement