बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मर्दानी' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है.
चौहान ने रविवार को भोपाल के एक मॉल में यह फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद सीएम ने ट्विटर पर यह घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि लंबे समय बाद उन्होंने परिवार के साथ कोई फिल्म देखी. फिल्म में बालिकाओं और महिलाओं की ट्रैफिकिंग की समस्या को बेहतर तरीके से सामने रखा है. यह समाज की यह बड़ी बुराई है, जिसे समाप्त किए जाने की जरूरत है.
After a very long time went along with family to watch a movie. 'Mardaani' turned out to be soul stirring saga highlighting a societal evil.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2014
I congratulate Rani Mukherjee for a wonderful and powerful performance in 'Mardaani'. Aditya Chopra has done well to produce this movie.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2014
Trafficking of young girls and women is worst evil which needs to be eliminated.'Mardaani' has brought it into focus.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2014
We will give 'tax free' status to 'Mardaani' in Madhya Pradesh considering the bold social message conveyed by it.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2014
प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी 'मर्दानी' बीते शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. महिला सशक्तिकरण का संदेश देती इस फिल्म में लड़कियों की तस्करी का मुद्दा उठाया गया है.