scorecardresearch
 

'मर्दानी' को CM चौहान का तोहफा, MP में टैक्स फ्री होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मर्दानी' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है.

Advertisement
X
फिल्म 'मर्दानी' का पोस्टर
फिल्म 'मर्दानी' का पोस्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मर्दानी' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है.

Advertisement

चौहान ने रविवार को भोपाल के एक मॉल में यह फिल्‍म देखी. फिल्म देखने के बाद सीएम ने ट्विटर पर यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि लंबे समय बाद उन्होंने परिवार के साथ कोई फिल्म देखी. फिल्म में बालिकाओं और महिलाओं की ट्रैफिकिंग की समस्या को बेहतर तरीके से सामने रखा है. यह समाज की यह बड़ी बुराई है, जिसे समाप्त किए जाने की जरूरत है.

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी 'मर्दानी' बीते शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. महिला सशक्तिकरण का संदेश देती इस फिल्‍म में लड़कियों की तस्करी का मुद्दा उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement