पॉप स्टार मारिया कैरे हॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर वूडी एलेन की जबर्दस्त मुरीद हैं.
‘कॉन्टैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक 40 साल की कैरे का दावा है कि वह 1994 में रिलीज हुई वूडी की फिल्म ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’ के हर एक लफ्ज़ को जु़बानी सुना सकती हैं.
कैरे का कहना है ‘मैं उनसे कभी मिली नहीं हूं लेकिन ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’ मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्म है. मैं इस फिल्म का हर लफ्ज़ सुना सकती हूं.’