‘बिग बॉस’ का प्रसारण करने वाले चैनल ने उन अटकलों को खारिज किया है कि नीरज ग्रोवर हत्याकांड में तीन साल से ज्यादा समय जेल में गुजारने के बाद रिहा हुईं मारिया सुसयराज रियलिटी शो के पांचवे सीजन में शामिल हो सकती हैं.
मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बिग बॉस 5 में मारिया के शामिल होने की अटकलें जताई जा रही हैं लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमनें उनसे बात नहीं की है और ना ही उनसे कभी इस सिलसिले में मिलेंगे.’ ऐसी संभावना जताई गई थी कि कन्नड़ अदाकारा मारिया बिग बॉस के आने वाले सीजन में शामिल हो सकती हैं.
फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने भी उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.
मारिया और उनके वकील शरीफ शेख टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.