सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां इस शुक्रवार, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को भले ही क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन जनता को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. फिल्म मरजावां ने अपने पहले दिन 7.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि इसके बावजूद भी इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एक विलन के रिकॉर्ड से काफी दूर रह गए.
इसी के साथ ये मसाला एंटरटेनर फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बना गई है. फिल्म मरजावां ने सिद्धार्थ की दो फिल्मों बार बार देखो और कपूर एंड संस के साथ-साथ अन्य को बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन के लिहाज से पछाड़ दिया है.
View this post on Instagram
AdvertisementMARJAAVAAN! See you at the movies today and find out!!!#RaghuNeZoyaKoKyunMara 🎞 🍿 🎥 @sidmalhotra
हालांकि ये फिल्म उनकी अभी तक की तीन बेस्ट फिल्मों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एक विलेन और ब्रदर्स को पीछे नहीं छोड़ पाई. देखिए सिद्धार्थ की टॉप फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन -
एक विलेन -16.72 करोड़ रुपये
ब्रदर्स - 15.20 करोड़ रुपये
स्टूडेंट ऑफ द ईयर - 9 करोड़ रुपये
मरजावां - 7.03 करोड़ रुपये
कपूर एंड संस - 6.85 करोड़ रुपये
बार बार देखो - 6.81 करोड़ रुपये
हंसी तो फंसी - 4.90 करोड़ रुपये
इत्तेफाक - 4.05 करोड़ रुपये
अ जेंटलमैन - 4.04 करोड़ रुपये
अय्यारी - 3.36 करोड़ रुपये
जबरिया जोड़ी - 3.15 करोड़ रुपये
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां में तारा सुतारिया और रितेश देशमुख ने भी काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने बनाया और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है. ये मिलाप और निखिल की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने जॉन अब्राहम को सत्यमेव जयते को मिलकर बनाया था.
#Marjaavan is full on masala entertainment!!!! Dhamakedar dialogues and the love story hits the spot! @SidMalhotra owns the “hero” and is so superb! @Riteishd is amazing and plays the antagonist with so much flair! #tara is gorgeous and makes you feel the emotional beats! WINNER!
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2019
फिल्म मरजावां को क्रिटिक्स और दर्शकों से भले ही मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये आगे भी अच्छी कमाई करेगी.