scorecardresearch
 

आयुष्मान की बाला से डरे मरजावां के मेकर्स, ट्रेलर देखकर बदली रिलीज डेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजांवा अब 8 नवंबर को रिलीज नहीं होगी. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की रिलीज डेट जारी होने के बाद मरजांवा के प्रोड्यूसर ने फिल्म की नई रिलीजिंग डेट को श‍िफ्ट करने की वजह बताई है.

Advertisement
X
बाला-मरजांवा पोस्टर्स
बाला-मरजांवा पोस्टर्स

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां अब 8 नवंबर को रिलीज नहीं होगी. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की रिलीज डेट जारी होने के बाद मरजांवा के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म की नई रिलीजिंग डेट को श‍िफ्ट करने की वजह बताई है.

मिलाप मिलान जावेरी के निर्देशन में बनीं मरजावां अब 8 नवंबर नहीं बल्क‍ि 15 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी ट्वीट कर बाला और उजड़ा चमन के लिए रास्ता बनाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है. इसलिए मैंने मरजावां को 15 नवंबर को श‍िफ्ट कर दिया है ताकि बाला के लिए रास्ता बन सके. टी-सीरीज टीम को मेरी शुभकामनाएं. "

यह अनाउंसमेंट गुरुवार को आयुष्मान खुराना की बाला की रिलीजिंग डेट जारी होने के बाद हुई. अमर कौश‍िक के निर्देशन में बनीं बाला 7 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हें कि आयुष्मान की बाला से डरकर मरजावां के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है.

Advertisement

New poster with new release date: 15 Nov 2019... #Marjaavaan stars Sidharth Malhotra, Rakul Preet Singh, Tara Sutaria and Riteish Deshmukh... Directed by Milap Milan Zaveri. pic.twitter.com/RyAEws3iLG

आयुष्मान का स्टारडम दूसरों पर पड़ सकता है भारी-

आयुष्मान खुराना की बाला 7 नवंबर को रिलीज होगी. बैक टू बैक हिट देने के बाद आयुष्मान खुराना एक स्ट्रॉन्ग एक्टर के तौर पर सामने आए हैं. फिलहाल, आयुष्मान का स्टारडम उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद लेकिन दूसरी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकता है. वहीं 8 नवंबर को सनी सिंह स्टारर उजड़ा चमन भी रिलीज हो रही है. बड़ी स्टार कास्ट नहीं होने के बावजूद फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों के साथ मरजावां का क्लैश, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर कर सकता है. खैर, अब जब डेट बदल दी गई है तो उम्मीद है फिल्म को सिनेमाघरों में भी बेहतर स्पेस मिलेगा.

View this post on Instagram

Mohabbat..Zindagi.. Zoya🖤 #Marjaavaan

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ऐसी है मरजांवा की कहानी-

फिल्म मरजांवा की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ और रितेश के बीच के एक्शन को लोग दमदार बता रहे हैं. मूवी में पहली बार सिद्धार्थ और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है. वहीं रितेश देशमुख विलेन बने हैं. मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं. फिल्म के डायलॉग और पंच दमदार हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन सीन से होती है. राउडी हीरो के रोल में सिद्धार्थ पूरी तरह परफेक्ट बैठते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#marjaavaan gets new release date 15 November 2019 @riteishd  @sidmalhotra  @tarasutaria @rakulpreet  @jubin_nautiyal @payaldevofficial  @kunaalvermaa @adityadevmusic  @milapzaveri @bhushankumar  #KrishanKumar @onlyemmay  @madhubhojwani @nikkhiladvani  @divyakhoslakumar @ravikishann @emmayentertainment @tseriesfilms . . . @tarasutaria.ig @tarasutaria.ig . . . . . . #tarasutaria #ahanshetty #rx100 #marjaavaan #confirmfanacounts #activeuser2k19 #katrinakaif #salmankhan #saraalikhan #karthikaryan #ranveersingh #adityaroykapur #anushkasharma #bollywoodactress #Bollywood #sidhartmalhotra #tarasutariazone

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria.ig) on

स्टूडेंट ऑफ द ईयर में तारा सुतारिया का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था. वहीं इस फिल्म में तारा सिंपल अटायर और एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. ये तारा की दूसरी फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में रितेश की एंट्री एक विलेन के गाने तेरी गलियां के म्यूजिक से होती है. रितेश की एंट्री से सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी में यू-टर्न आता है. ट्रेलर से फिल्म दर्शकों का कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज लग रहा है.

Advertisement
Advertisement