scorecardresearch
 

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा सकती है सिद्धार्थ-तारा की मरजावां

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के आसार जताए जा रहे हैं. डायरेक्टर  मिलाप मिलन जावेरी की बनाई फिल्म मरजावां एक मसाला एंटरटेनर है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के आसार जताए जा रहे हैं. डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी की बनाई फिल्म मरजावां एक मसाला एंटरटेनर है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. साथ ही रितेश देशमुख इस फिल्म में 3 फुट के बौने का किरदार निभाया है. इस ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं. इससे पहले दोनों का मुकाबला फिल्म एक विलेन में देखने को मिला था, जो 2014 में आई थी.

दर्शकों को मिलाप मिलन जावेरी की फिल्मों से काफी लगाव रहा है. इसके साथ ही उनकी फिल्मों में ढेर सारा एक्शन, मसाला और डायलॉगबाजी देखने को मिलती है, जो कि जनता को पसंद है. ऐसे में अगर बात की जाए फिल्म मरजावां के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर सकती है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मरजावां का बज जनता के बीच काफी भारी तरीके से बना हुआ है. ऐसे में इस फिल्म के ओपनिंग डे पर 6 से 8 करोड़ का कलेक्शन करने के आसार जताए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि मरजावां का क्लैश नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर से हो रहा है. ऐसे में इस फिल्म की आगे की कमाई जनता के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती है.

बता दें कि इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले निखिल आडवाणी ने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को प्रोड्यूस किया था और उस फिल्म को भी मिलाप जावेरी ने बनाया था. इस बार फिर मिलाप जावेरी और निखिल आडवाणी की जोड़ी कुछ कमाल कर पाएगी या नहीं, ये देखने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement