scorecardresearch
 

मरजावां: सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख का पहला लुक आया सामने

काफी इंतजार के बाद फिल्म मरजावां से सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का लुक सामने आ गया है. इस एक्शन लव स्टोरी ड्रामा में दोनों का लुक देखकर फैन्स खुश जरूर हो जाएंगे.

Advertisement
X
मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख
मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख

Advertisement

काफी इंतजार के बाद फिल्म मरजावां से सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का लुक सामने आ गया है. इस एक्शन लव स्टोरी ड्रामा में दोनों का लुक देखकर फैन्स खुश जरूर हो जाएंगे. ज्यादातर ने बॉडी बनाए और बाल बढ़ाए सिद्धार्थ मल्होत्रा के लीक तस्वीरों को देखा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि सिद्धार्थ एक डेरिंग आदमी के रोल में नजर आएंगे.

अपने पहले लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बहुत सॉलिड है. वो बहुत गुस्से में भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रितेश देशमुख को आप एक बौने के रूप में देखेंगे. उनके हाथ में बंदूक है और वे सिद्धार्थ का सामना करने के लिए तैयार हैं. इन दोनों के आसपास आग लगी है और पीछे रावण का पुतला है.

Advertisement

फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए गए हैं और इन तीनों में डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फेमस डायलॉगबाजी आपको देखने को मिलेगी. रितेश का पोस्टर सबसे पहले आया था, जिसके कैप्शन में लिखा है - "हर चीज की हाइट बताने का बड़ा शौक है न तुझे आज तुझे पता चलेगा बदले की हाइट क्या होती है." इसके साथ ही इस पोस्टर की टैगलाइन है- कमीनेपन की हाइट तीन फुट.

View this post on Instagram

Har cheez ki height bataane ka bahut shauk hai na tujhe. Aaj tujhe pata chalega BADLE ki height kya hoti hai #Marjaavaan releasing on 22nd November 2019 @riteishd @tarasutaria @rakulpreet @milapzaveri @bhushankumar #KrishanKumar @madhubhojwani @onlyemmay @nikkhiladvani @divyakhoslakumar @tseriesfilms @emmayentertainment

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "मैं मारूंगा मर जाएगा! दोबारा जनम लेने से डर जाएगा! मास मसाला मिलाप." सिद्धार्थ के पोस्टर की टैगलाइन है- इश्क में मारूंगा भी, मरूंगा भी. इसके अलावा दोनों का साथ में पोस्टर भी आया है, जिसमें दोनों आमने- सामने हैं. इस पोस्टर का कैप्शन है- "तेरी जान उखाड़ दूंगा जड़ से. तेरे तीन फुट के कद से."

View this post on Instagram

Main maaroonga MARR Jaayega! Dubaara janam lene se DARR Jaayega! MASS MASALA MILAP #MARJAAVAAN 22nd November! @riteishd @tarasutaria @rakulpreet @milapzaveri @bhushankumar #KrishanKumar @madhubhojwani @onlyemmay @nikkhiladvani @divyakhoslakumar @tseriesfilms @emmayentertainment

Advertisement

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

View this post on Instagram

Teri jaan ukhaadoonga jadh se. Tere teen foot ke kadh se! #Marjaavaan releasing on 22nd November 2019. @riteishd @tarasutaria @rakulpreet @milapzaveri @bhushankumar #KrishanKumar @madhubhojwani @onlyemmay @nikkhiladvani @divyakhoslakumar @tseriesfilms @emmayentertainment

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बनाने वाले डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी इस फिल्म को बना रहे हैं. मिलाप ने फिल्म को एक्शन लव ड्रामा के रूप में परिभाषित किया है. उन्होंने कहा, "मरजावां एक शक्तिशाली मास एक्शन लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ और रितेश के बीच की जंग खास होगी. रितेश एक बौने विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और उम्मीद है कि उनका VFX फिल्म की हाईलाइट बनेगा. एक्शन, रोमांस, डायलॉग्स, मसाला. ये पूरी तरह से एक कमर्शियल पैकेज है."

मिलाप ने रितेश देशमुख के काम की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि कैसे बहुत बार रितेश को एक शॉट को 5 अलग-अलग लेयर्स में शूट करना पड़ता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. एक बौने की भूमिका निभा रहे रितेश ने अपने घुटनों के बल बैठकर फिल्म को शूट किया है और मिलाप इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि ये सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की साथ में दूसरी फिल्म है. मरजावां से पहले दोनों एक्टर्स ने 2013 में आई हिट फिल्म एक विलेन में साथ काम किया था. फिल्म मरजावां में एक्ट्रेस तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement