काफी इंतजार के बाद फिल्म मरजावां से सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का लुक सामने आ गया है. इस एक्शन लव स्टोरी ड्रामा में दोनों का लुक देखकर फैन्स खुश जरूर हो जाएंगे. ज्यादातर ने बॉडी बनाए और बाल बढ़ाए सिद्धार्थ मल्होत्रा के लीक तस्वीरों को देखा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि सिद्धार्थ एक डेरिंग आदमी के रोल में नजर आएंगे.
अपने पहले लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बहुत सॉलिड है. वो बहुत गुस्से में भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रितेश देशमुख को आप एक बौने के रूप में देखेंगे. उनके हाथ में बंदूक है और वे सिद्धार्थ का सामना करने के लिए तैयार हैं. इन दोनों के आसपास आग लगी है और पीछे रावण का पुतला है.
फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए गए हैं और इन तीनों में डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फेमस डायलॉगबाजी आपको देखने को मिलेगी. रितेश का पोस्टर सबसे पहले आया था, जिसके कैप्शन में लिखा है - "हर चीज की हाइट बताने का बड़ा शौक है न तुझे आज तुझे पता चलेगा बदले की हाइट क्या होती है." इसके साथ ही इस पोस्टर की टैगलाइन है- कमीनेपन की हाइट तीन फुट.
View this post on Instagram
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "मैं मारूंगा मर जाएगा! दोबारा जनम लेने से डर जाएगा! मास मसाला मिलाप." सिद्धार्थ के पोस्टर की टैगलाइन है- इश्क में मारूंगा भी, मरूंगा भी. इसके अलावा दोनों का साथ में पोस्टर भी आया है, जिसमें दोनों आमने- सामने हैं. इस पोस्टर का कैप्शन है- "तेरी जान उखाड़ दूंगा जड़ से. तेरे तीन फुट के कद से."
View this post on Instagram
Advertisement
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बनाने वाले डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी इस फिल्म को बना रहे हैं. मिलाप ने फिल्म को एक्शन लव ड्रामा के रूप में परिभाषित किया है. उन्होंने कहा, "मरजावां एक शक्तिशाली मास एक्शन लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ और रितेश के बीच की जंग खास होगी. रितेश एक बौने विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और उम्मीद है कि उनका VFX फिल्म की हाईलाइट बनेगा. एक्शन, रोमांस, डायलॉग्स, मसाला. ये पूरी तरह से एक कमर्शियल पैकेज है."
View this post on Instagram
मिलाप ने रितेश देशमुख के काम की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि कैसे बहुत बार रितेश को एक शॉट को 5 अलग-अलग लेयर्स में शूट करना पड़ता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. एक बौने की भूमिका निभा रहे रितेश ने अपने घुटनों के बल बैठकर फिल्म को शूट किया है और मिलाप इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि ये सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की साथ में दूसरी फिल्म है. मरजावां से पहले दोनों एक्टर्स ने 2013 में आई हिट फिल्म एक विलेन में साथ काम किया था. फिल्म मरजावां में एक्ट्रेस तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.