फिल्म 'मरजावां' इस महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख स्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी एक छोटा किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लेकर रकुल का कहना है कि वो फिल्म में अपने छोटे रोल को लेकर परेशान नहीं हैं.
'मरजावां' के ट्रेलर में रकुल को ज्यादा जगह नहीं मिली. मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में रकुल का कहना है कि निर्देशक मिलाप जावेरी ने ये फिल्म मुझे देते हुए कहा था कि ये मेरी मुकद्दर का सिकंदर की रेखा है, मेरी देवदास की चंद्रमुखी है.
View this post on Instagram
Advertisement
भारी भरकम डायलॉग
रकुल ने कहा, 'नजाकत और शायरी के साथ आरजू 90 के दशक की एक तवायफ है. मैं उनके जैसे किरदारों पर बड़ी हुई हूं, लेकिन हाल के दौर में उन्हें नहीं देखा. आरजू दे दे प्यार दे की आयशा के विपरीत रॉ सेक्स अपील है. साथ ही मिलाप के भारी भरकम डायलॉग भी हैं.'
स्क्रीन टाइम को लेकर रकुल ने कहा, 'रेखा जी का पूरा किरदार नहीं रहा, फिल्म जीत में तब्बू ने पूरी भूमिका नहीं की थीं. यहां तक कि चंद्रमुखी भी एक सपोर्टिंग रोल था. फिर भी वे सभी याद किए जाते हैं.'
View this post on Instagram
फिल्म मरजावां की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ और रितेश के बीच एक्शन देखने को मिलेगा. मूवी में पहली बार सिद्धार्थ और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है. वहीं रितेश देशमुख विलेन बने हैं. मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं. बता दें कि फिल्म मरजावां 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.